सरकार कीं स्वच्छता अभियान डोभी मे साबित हो रही हवा हवाई.....

सरकार कीं स्वच्छता अभियान डोभी मे साबित हो रही हवा हवाई.....

सरकार कीं स्वच्छता अभियान डोभी मे साबित हो रही हवा हवाई.....

चंदवक जौनपुर।

केंद्र सरकार व राज्य सरकार पुरे देश व प्रदेश मे स्वच्छता अभियान चलाकर गांव व गली स्वच्छ बनाने व देश व प्रदेश के लोगो को भयानक बीमारी से रोग मुक्त करने पर लगी हुई है।

 वही सम्बंधित अधिकारी सरकार के मंशा पर पानी फेरने मे जरा भी कसर नहीं छोड़ रहे है।

हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर अंतर्गत डोभी ब्लॉक के चन्दवक का

जहाँ कस्बे मे जगह जगह कूडें व कचरे का अंम्बार लगा हुआ है जो साफ दिख रहा है।

चन्दवक से हरिहरपुर बाबा कीनाराम तपोस्थलीय पर आने जाने वाले सड़क पर नाबदान का गन्दा पानी बह रहा है जो बदबू कर रहा है आने जाने वालो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है वही यहाँ रहने वालो को भयंकर वीमारी फैलने का डर बना हुआ है

वही महज 200मीटर दूर डोभी ब्लॉक भी स्थित है फिर भी किसी सम्बंधित अधिकारी का कान मे जू भी नहीं रेगं रहा है ।

संवाददाता, सुनील कुमार यादव