जमीन हड़पने की नीयत से गिराई बाउंड्री, पीड़िता लगाई न्याय की गुहार
जमीन हड़पने की नीयत से गिराई बाउंड्री, पीड़िता लगाई न्याय की गुहार
जौनपुर/मछली शहर, थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुहार में दबंगों द्वारा दीवार गिरा कर मलबे को मिट्टी में दबा दिया गया। पीड़ित में थाना मछली शहर में पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। मनराजी पत्नी स्वर्गीय सूर्य बली ने थाना मछली शहर में प्रार्थना पत्र दिया कि मैं अपनी जमीन पर दीवार बनाकर रह रही थी| जिसे विपक्षी हरिगेन व अशोक द्वारा दीवार गिरा कर उसमें लगी दो टाली ईंट को मिट्टी में दबा कर पड़ताल दिया गया| इससे हमारा नुकसान हुआ। मैंने थाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया, पुलिस गई थी तो वे लोग स्वीकार भी किए की इनका दो टाली ईंट जो मिट्टी में दबा था उसे निकाल कर दे दिया गया, परंतु विपक्षी द्वारा मेरे दीवाल में लगी दो टाली ईंट को मिट्टी में दबा कर पड़ताल दिया। मेरा काफी नुकसान कर दिए हैं। मेरी जमीन को जबरदस्ती व गुंडई के बल पर हड़पना चाहते हैं। मुझे वहां रहने नहीं दे रहे हैं, मैंने अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए थाना मछली शहर में प्रार्थना पत्र दिया|
