जनता गिड़गिडाती रही अपने अधिकार के लिए, सरकारी कर्मचारीयो का मौन धारण

सरकारी कर्मचारी इतना भ्रष्ट हो चुके हैं की किसी तरह उनके सामने गिरगिड़ाते हुए प्रार्थना किया जाए..

जनता गिड़गिडाती रही अपने अधिकार के लिए, सरकारी कर्मचारीयो का मौन धारण

जौनपुर/ धर्मापुर
जौनपुर जिले के धर्मापुर ब्लाक गेट के सामने लगे सरकारी सौर ऊर्जा लगभग 6 महीनाे से बिगड़ा पड़ा है
इस सौर ऊर्जा को ठीक करवाने के लिए वहा की जनता क्या से क्या कर डाली, जहा - जहा समझ में आया वहा- वहा उन्होंने शिकायत भी की लेकीन तनिक भी सुनवाई नहीं हुई

जनता को छोड़िए वहां से ब्लॉक अधिकारी उसी सौर ऊर्जा के ठीक सामने से गुजरते हुए ब्लाक के अंदर जाते हैं धर्मापुर ब्लाक के सभी अधिकारियों को पता है कि यह सौर ऊर्जा 6 महीनों से बिगड़ा पड़ा है और इतना ही नहीं वहां के लोकल जनता ने ब्लॉक के अधिकारियों से भी शिकायत की और उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की, सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की यह कहा जाए जनता को जहां तक शिकायत करने की बात समझ में आई वहां तक उन्होंने शिकायत कर डाली लेकिन लाचारी बेबसी के शिवा हाथ कुछ नहीं आया |
सरकारी कर्मचारी इतना भ्रष्ट हो चुके हैं की किसी तरह उनके सामने गिडगिड़ाते हुए प्रार्थना किया जाए तब जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है । अगर किसी तरह सरकारी योजनाओं का लाभ मिल भी गया तो दुबारा उस पर उनकी नजर नहीं जाती। 
यह बात मैं नहीं कह रहा वहां की जनता कहती है।
वहां की जनता ने जगह-जगह शिकायत करके थकने के बाद उनके जुबान से एक ही शब्द निकलने लगा है। अब राम भरोसे।