अघोर आचार्य बाबा किनाराम का मूर्ति अनावरण

अघोर आचार्य बाबा किनाराम का मूर्ति अनावरण

अघोर आचार्य बाबा किनाराम का मूर्ति अनावरण

प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव स्थित बाबा कीनाराम का आज से तीन दिवसीय जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। इसी जन्म उत्सव के बीच बाबा कीनाराम की मूर्ति का अनावरण भी किया गया अनावरण सर्वेश्वरी समूह के संरक्षक बाबा संभल राम जी के कर कमलों से संपन्न हुआ, इस अवसर पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ,एमएलसी ब्रजेश कुमार सिंह ,पूर्व प्रधान हरिहरपुर मठ के व्यवस्थापक बाबा गोपाल उपाध्याय तथा अन्य भक्तों की उपस्थिति बाबा कीनाराम की तपोस्थली पर मेले जैसा दृश्य था, भक्तों ने बाबा कीनाराम की उद्घोष के साथ मूर्ति के अनावरण में सहभागी बने, बताते चलें लगभग 400 वर्षों पूर्व बाबा कीनाराम यहीं पर एकांत देखकर  धूनी जमाए थे, जो आज भी निरंतर धोनी पर भक्तों का ताता लगा रहता है। मठ के व्यवस्थापक  गोपाल उपाध्याय ने उपस्थित भक्त जनों का आभार प्रकट किया।
संवाददाता
विजय प्रताप टाइम्स
चंदवक जौनपुर