क्षत्रिय विकास संस्था ने अब्दुल कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया सम्मानित

क्षत्रिय विकास संस्था ने अब्दुल कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया सम्मानित

क्षत्रिय विकास संस्था ने अब्दुल कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया सम्मानित
क्षत्रिय विकास संस्था ने अब्दुल कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया सम्मानित
क्षत्रिय विकास संस्था ने अब्दुल कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया सम्मानित

 संवाददाता- दीपक सिंह चौहान 

ए पी जे अब्दुल कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल कुल 182 छात्रों में से टाप 30 छात्रों का क्वीज कराया गया आपको बताते चले ये सभी छात्र कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों  लिखित परीक्षा पहले ही ली गयी थी जिसमें मुगरा बादशाहपुर विकास खंड के कई गाँव को शामिल किया गया जिसमें बुढ़न्सापुर के 5 छात्रों ने रैकिंग में जगह बनाई वही मोलनापुर से 7 छात्रों ने मुडा़व से 13 बभनियांव से 10 छात्रों ने मेरिट लिस्ट टाप 10 में अलग अलग कक्षा क्रम से जगह बनाईं |इस लिखित परीक्षा में टाप टेन विद्यार्थियों को प्रत्येक कक्षानुसार  उन्हें कुर्सी पर रैंकिंग के अनुसार बैठाकर मौखिक प्रश्न बारी बारी पांच राउंड पूंछा गया, प्रत्येक मौखिक प्रश्न 3 नंबर का था सही उत्तर होने पर लिखित परीक्षा में जोड़ दिया गया इस प्रकार से कुछ फेरबदल भी हुआ| कक्षा तीन का छात्र दिलीप पुत्र अजय सिंह मुडा़व निवासी ने 115 में से 112 नंबर लाकर लोगों का प्यार और दुलार पाया! इसी तरह कक्षा 6 से सन्जना सिंह पुत्री धर्मेन्द्र सिंह बभनियांव जंघई निवासी और श्वेता सिंह पुत्री राजेश सिंह निवासी बुढन्सापुर गरियांव ने कुल 102 नंबर लाकर इन बच्चों ने इतिहास रचा! यह प्रतियोगिता ठाकुर बी पी सिंह परमार (महासचिव) के निर्देशन में,क्षत्रिय विकास संस्था, ग्राम बभनियाँव इकाई के द्वारा आयोजित प्रतिभा शोध परीक्षा का सफल आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम संचालक,

ठाकुर दीपक सिंह जी, ठाकुर सुशील सिंह जी, ठाकुर प्रमोद सिंह जी, ठाकुर बृजेश सिंह जी, ठाकुर अमित सिंह जी, ठाकुर कुलदीप सिंह जी, ठाकुर अर्जुन सिंह जी, ठाकुर अजय सिंह जी, ठाकुर मुकेश सिंह जी, ठाकुर शुभम सिंह जी एवं ग्राम वासियों के द्वारा सफल संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया| आमंत्रित अतिथि, ठाकुर केदारनाथ सिंह रजवार जी, ठाकुर सत्य सिंह( मास्टर जी), ठाकुर जे पी सिंह (मास्टर जी) ठाकुर योगेंद्र सिंह परमार जी,श्री  लालता प्रसाद गौड़ जी,श्रीअंबिका प्रसाद सिंह यादव जी (भूतपूर्व रिटायर्ड शिक्षक) इत्यादि आमंत्रित अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। आमंत्रित अतिथियों के द्वारा सभी विजेताओं को पारितोषिक से सम्मानित किया गया।