ओंकार नाथ मिश्रा द्वारा राजस्व अधिकारियों के ऊपर आरोप
ओंकार नाथ मिश्रा द्वारा राजस्व अधिकारियों के ऊपर आरोप
संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी
मछली शहर के अंतर्गत ग्राम माधवपुर तहसील व विकासखंड मछली शहर जिला जौनपुर से ओंकार नाथ मिश्रा का आरोप है की उनके गांव में बना खड़ंजा जो सन 2012 में उप जिलाधिकारी महोदय मछली शहर द्वारा बनवाया गया उस पर उनके पड़ोसी रोजन अली पुत्र हबीबुल्लाह द्वारा खड़ंजा व बगल में नवीन परती की आराजी को बाउंड्री वाल बनाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसके कारण उनके घर तक चार पहिया वाहन व गांव के लोग नहीं आ जा सकते, जिसकी शिकायत बार-बार तहसील दिवस समाधान दिवस, मुख्यमंत्री पोर्टल ,आइजीआरएस के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया किंतु आज तक न तो खड़ंजा की सुरक्षा हो पाया और न हीं बेदखली के तहत कोई मुकदमा ही पंजीकृत कर खडंजे को खाली ही कराया गया|
