चंदवक विकासखंड डोभी में बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड........
चंदवक विकासखंड डोभी में बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड.
चंदवक विकासखंड डोभी के ग्राम प्रधान द्वारा बनवाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड चंदवक ग्राम प्रधान पंचायत सहायक स्वाति यादव द्वारा कराया जा रहा है सरकार के गाइडलाइन की मुहिम का पालन जिसमें हर रोज सरकार के⁸ नियमों को जनता के समक्ष बताया जा रहा है हर रोज पंचायत सहायक स्वाति यादव एवं कोटेदार द्वारा आयुष्मान कार्ड निशुल्क ऑनलाइन बनवाए जा रहा है सरकार के नए नए नियमों को भी जनता के बीच बताया भी जा रहा है।
ग्राम प्रधान गीता यादव एवं सचिव एडीओ पंचायत व सफाईकर्मी द्वारा काफी सक्ररी अनुशासन से पालन करवाया भी जा रहा है ग्राम प्रधान और कोटेदार के सहयोग से सभी असहायो का आयुष्मान कार्ड हर रोज बनवाया जा रहा है।
संवाददाता
सुनील कुमार यादव
विजय प्रताप टाइम्स
चंदवक जौनपुर

सच के साथ समझौता नहीं