रजिस्ट्री के जमीन पर दबंगों द्वारा किया गया कब्जा पीड़ित ने समाधान दिवस पर लगाया न्याय की गुहार
रजिस्ट्री के जमीन पर दबंगों द्वारा किया गया कब्जा पीड़ित ने समाधान दिवस पर लगाया न्याय की गुहार
जौनपुर मछली शहर ग्राम छदान के रहने वाले सलामत पुत्र मोहर्रम ने बताया कि हमने दिनांक 24 /01/ 2020 को ग्राम रज्जू पुर के रहने वाले मुस्ताक पुत्र नजीर अहमद से एक जमीन जिसका आराजी संख्या 523, 231 हेक्टेयर में खाता संख्या 00163 में 15 * 25 जिसकी चौहद्दी पूरब मकान सबीना पश्चिम जूज रकबा उत्तर बाउंड्री वॉल दक्षिण कुंवरपुर से मधुपुर मार्ग है इस जमीन की रजिस्ट्री कराया था जो खतौनी में मेरा नाम दर्ज है लेकिन उसी जमीन पर सुरेंद्र पटेल पुत्र महादेव पटेल व अमरनाथ आदि लोगों द्वारा दिनांक 22 /01/ 2023 को रात में कई लेबर मजदूर के साथ उस जमीन पर टिन शेड रखकर रातों-रात कब्जा कर लिया गया इसकी सूचना थाना पवारा में दिया और तहसील में भी दिया और आज समाधान में भी दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हौसला बुलंद मेरे जमीन पर टिन शेड रखकर कब्जा कर लिया मैं प्रशासन शासन के पास दौड़ लगाता रहा लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं हुआ
