जिलाधिकारी के आते ही एडीओ पंचायत और ग्राम प्रधान में मचा हड़कंप

जिलाधिकारी के आते ही एडीओ पंचायत और ग्राम प्रधान में मचा हड़कंप

जिलाधिकारी के आते ही एडीओ पंचायत और ग्राम प्रधान में मचा हड़कंप
जिलाधिकारी के आते ही एडीओ पंचायत और ग्राम प्रधान में मचा हड़कंप

संवाददाता सूर्य प्रकाश मौर्य

मछली शहर, स्थानीय विकास खण्ड के सराययुसुफ गांव में बने गौशाला का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को किया निरीक्षण और निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर एडीओ पंचायत और ग्राम प्रधान को निस्तारण करने का निर्देश दिया। बताते हैं कि शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गौशाला का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जगह जगह पढ़े गोबर को देख गोपालक को दिए निर्देश की हर वक्त रखे साफ सफाई  इस दौरान एडीओ पंचायत राम निहोर ने बताया कि गौशाला में 94 गायें है। जो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।चारे की कोई कमी नहीं है। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान मृत्युंजय बिंद से ग्राम निधि के खाते से गौशाला में नाली बनवाने का निर्देश देने के बाद दूध देने वाली गाय को माला पहनाने के उपरांत गुड़ खिलाया। जिलाधिकारी सन्तुष्ट नजर आये।जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह भी बताया कि जहां गौशाला है वहां के प्रधानों को बक्शा में भेज केबीके कृषि विज्ञान केंद्र में एक ट्रेनिंग कराई जाएगी।जिससे गायों के गोबर और गौमूत्र का भी सदप्रयोग कर फायदा उठाया जा सके|