डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131.जयंती मनाई गई......

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131.जयंती मनाई गई......

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131.जयंती मनाई गई......

जनपद जौनपुर चंदवक बाजार में शोभायात्रा निकाल कर डा. अंबेडकर जयंती मनाई गई इस अवसर पर चंदवक बाजार के ग्राम प्रधान चंद्रिका यादव द्वारा बाबा साहब डा.अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

बाबा साहब की जयंती के अवसर पर सभी सरकारी दफ्तर तहसील ब्लाक मुख्यालय पर गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चंदवक बाजार

कार्यक्रम का संचालन कर रहे।रवि सेन ग्राम प्रधान बगेरवा के दिनेश प्रधान निरंजन शेरा सोनकर रमेश जीत बहादुर गौतम वीरेंद्र कुमार सुरेश राम कमलेश आदि हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम रहा।

प्रत्रकार

सुनील कुमार यादव

विजय प्रताप टाइम्स

चंदवक जौनपुर