बारिश के कारण सडको कि दशा हुई दुर्दशा, आवागमन बाधित

बारिश के कारण सडको कि दशा हुई दुर्दशा, आवागमन बाधित

बारिश के कारण सडको कि दशा हुई दुर्दशा,  आवागमन बाधित

 जौनपुर/ मछलीशहर, ग्राम भिखारीपुर कला तहसील मछली शहर जिला जौनपुर में भिखारीपुर कला से सरायबिका जाने वाली सड़क अत्यंत क्षतिग्रस्त हो गई है| जिसकी शिकायत विधायक से लेकर सांसद तक किया गया है किंतु किसी को भी समय तक नहीं है कि क्षतिग्रस्त सड़क को देखकर सही करवाए। इसी रास्ते से आठ गांव का आवागमन है| ग्राम वासियों ने बड़ी ही उम्मीद के साथ विजय प्रताप टाइम्स के संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी के चैनल के माध्यम से सड़क अधिकारियों व जौनपुर जिला अधिकारी, सांसद, विधायक व मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाई है कि भिखारीपुर कला से सरायबिका जाने वाली अत्यंत क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण कार्यवाही पर गुहार लगाई है।