यार बना मददगार, सिपाही विकास कुमार के सहयोग से रात में फर्जी पुलिस वाला बनकर होती है वसूली, आरोप
सुरेरी चौकी पर तैनात विकास कुमार सिपाही की सहयोग से फर्जी तरीके से गाड़ी यूपी 66 ए.ई. 7298 पर पुलिस लिखाकर चलता है मनबढ़ युवक गौरव कुमार, शासन व प्रशासन को दे रहा है खुली चुनौती
जौनपुर, ग्राम कोचारी थाना सुरेरी जिला जौनपुर पीड़ित गरीब परिवार से है पीड़ित पढ़ा लिखा नहीं है मजदूरी कर परिवार की देखरेख करता है
सुरेरी चौकी पर तैनात विकास कुमार सिपाही की सहयोग से फर्जी तरीके से गाड़ी यूपी 66 ए.ई. 7298 पर पुलिस लिखाकर चलता है मनबढ़ युवक गौरव कुमार, शासन व प्रशासन को दे रहा है खुली चुनौती
मामला, पीड़ित के घर से लगभग 20 मीटर की दूरी पर पुरानी रंजीस को लेकर जिलाजीत व मनबढ़ व दबंग इंद्रजीत उर्फ गौरव आपस में कहां सुनी करते- करते मारपीट करने लगे इसको देख पीड़ित रामू कुमार ने दोनों को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित मनबढ़ इंद्रजीत उर्फ गौरव और अमन, नगीना देवी ने पीड़ित रामू के दरवाजे पर चढ़कर जमकर पिटाई कर दी।
और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और गाली ऐसे भी जिसे सुनकर आपके काम खड़े हो जाएंगे और पैरो तले जमीन खिसक जाएगी। जब पीड़ित ने इसकी सूचना लिखित में चौकी पर दिया तो चौकी पर तैनात सिपाही विकास कुमार ने कहा कि मैं जांच कर उचित कार्रवाई करूंगा । बताते आपको 18/10/2023 को सुबह 6:00 बजे चौकी सिपाही विकास कुमार प्रार्थी को घर से उठाकर ले जाते समय रास्ते में पीड़ित रामू कुमार की जमकर पिटाई की और 20000 का मांग किया।
वेवस लाचार मजदूर पीड़ित रामू ने बीस हजार देने से इनकार किया तो विकास कुमार सिपाही ने चौकी पर ले जाकर लात घुसो व चप्पलों से खूब पिटाई की जिससे पीड़ित रामू कुमार के सीने में गंभीर चोटें और दांत भी टूट गए।
पीड़ित रामू ने जान बचाने के लिए किसी तरह अपने भाई सेवा कुमार गौतम से 15000 रुपए की व्यवस्था करवा कर विकास कुमार सिपाही को दिया विकास कुमार सिपाही ने यह भी कहा कि केवल मैं पैसे नहीं लेता हूं चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी को भी देना पड़ता है अगर तुम नहीं दोगे तो तुमको नहीं छोड़ेंगे चरस व गांजा में फंसा कर जीवन खराब कर दूंगा जिससे पीड़ित रामू ने डर व सहन गए। किसी तरह पीड़ित के भाई ने पैसा इकट्ठा कर पन्द्रह हजार विकास कुमार को दिया तब जाकर रात्रि 8:00 बजे रामू कुमार की जमानत हुई।
सबसे बड़ी बात बता दे आपको चौकी पर तैनात सिपाही विकास कुमार से मनबढ़ व दबंग इंद्रजीत उर्फ गौरव से इतना साठ- गांठ है कि मनबढ़ व दबंग इंद्रजीत उर्फ गौरव अपने गाड़ी पर आगे व पीछे पुलिस लिखकर और अपने गाड़ी में पुलिस की लाठी बांध कर दिन में सीना टाइट कर चलता है, और रात में इंद्रजीत उर्फ गौरव पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डराता और धमकता है व वसूली भी करता है ऐसा पीड़ित ने सिपाही विकास कुमार और इंद्रजीत उर्फ गौरव पर आरोप लगाया है। इन सभी घटनाओं की जानकारी पीड़ित रामू ने जौनपुर पुलिस अधीक्षक को भी लिखित में दी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
