पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय बदमास के पैर में लगी गोली
पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय बदमास के पैर में लगी गोली
आजमगढ़ । पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर ( थाना देवगांव से वांछित ) बदमाश घायल व गिरफ्तार , दाहिने पैर में लगी गोली ; 01 तमंचा , 01 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद । थाना प्रभारी तरवां उ 0 नि 0 रत्नेश दुबे , उ 0 नि 0 जावेद अख्तर , उ 0 नि 0 हरिशचन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा पकड़ी तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी , मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि मेहनाजपुर की तरफ से एक बदमाश हीरो सुपर स्पलेन्डर बाइक से तरवां की तरफ आ रहा है , जो जनपद आजमगढ़ के थाना देवगांव से वाहन चोरी व अन्य मुकदमों में भी वांछित अभियुक्त व वाहन चोर दानिश शाह पुत्र जैनुल बसर निवासी शिवरी थाना - बड़ेसर , जनपद गाजीपुर है । पुलिस बल द्वारा उक्त बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गयी तो पुलिस वालों को देखकर हड़बड़ाते हुए वापस भागना चाहा कि रोड पर लड़खड़ाकर गिर गया तथा बाइक को छोड़कर दाहिने खेत की तरफ बागीचे में भागा और पेड़ की आड़ में जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायर किया गया । जवाबी कार्यवाही में थाना प्रभारी तरवां रत्नेश दुबे व उ 0 नि 0 जावेद अख्तर द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी , जिससे बदमाश वही पर घायल हो गया ।
घायल बदमाश के पास से 01 चोरी की मोटरसाकिल , 01 अदद तमंचा 315 बोर , 03 खोखा कारतूस , 01 जिन्दा कारतूस तमंचा की नाल में , बरामद किया गया । घायल बदमाश को इलाज हेतु पीएचसी तरवां भेजा गया है । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । पंजीकृत अभियोग 1.मु 0 अ 0 सं 0 99 / 2022 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471/307/34 भादवि थाना देवगांव , आजमगढ़ । वाँछित अभियुक्त 1. मु 0 अ 0 सं 0 293/2021 धारा 379 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़ 2. मु 0 अ 0 सं 0 297/2021 थाना 379 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़ 3. मु 0 अ 0 सं 0 298/2021 धारा 379 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़ 4. मु 0 अ 0 सं 0 57/22 धारा 379 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़ गिरफ्तार अभियुक्तः 1. दानिश शाह पुत्र जैनुल हसन नि ० शिउरी अमहट थाना बडेसर जनपद गाजीपुर बरामदगी 1-01 सुपर स्पलेन्डर बाइक ( चोरी की बाइक ) 2-01 तमंचा 315 बोर , 01 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर
3 - 01 अदद फोन गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम 1.थाना प्रभारी तरवां उ 0 नि 0 रत्नेश कुमार दुबे , उ 0 नि 0 जावेद अख्तर , उ 0 नि 0 हरिशचन्द्र प्रसाद थाना तरवां जनपद आजमगढ़ 2. का 0 सौरव कुमार सिंह , का 0 नवीन कुमार यादव , का 0 मनोज सरोज , का 0 अजय सिंह थाना तरवां , आजमगढ़
