82 वर्ष, अमरनाथ पांडे मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण घर से लापता
82 वर्ष, अमरनाथ पांडे मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण घर से लापता
संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी
82 वर्षीय अमरनाथ पांडे पुत्र सूर्य नारायण पांडे ग्राम सहिजदपुर पोस्ट बरहता थाना मछली शहर जिला जौनपुर के मूल निवासी हैं इनकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण दिनांक 8 -5 -23 को दोपहर में कहीं चले गए परिजनों द्वारा आस-पास के गांवो व मित्रों, तथा अथक परिश्रम द्वारा खोजबीन किया जा रहा है लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है यदि किसी को कहीं पर दिखाई दे तो मोबाइल नंबर 9139808757 पर संपर्क करके सूचना देने की कृपा करे |
