आदर्श रामलीला एवं कृष्ण लीला समिति हुआ आरंभ
आदर्श रामलीला एवं कृष्ण लीला समिति हुआ आरंभ
चंदवक जौनपुर./ चंदवक गांधी पार्क मे प्रसिद्ध रामलीला देखने के लिए बहुत दूर. दूर से लोग आते हैं।
इस रामलीला का आरंभ सन 1983. से आरंभ हुआ है।
रामलीला के वरिष्ठ अध्यक्ष स्व. मोहन लाल गुप्ता.जी एवं महामंत्री. स्व सामू यादव .स्व राजनाथ यादव . स्व राम आश्रय सेठ . लाल जी बरनवाल .स्व. सियाराम प्रजापति रामधनी यादव . कुन्जंबिहारी यादव . वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवती सेठ.शैलेंद्र पाडेय. शिवधनी गुप्ता. श्रवण यादव.गुरूचरन गुप्ता संजय गुप्ता. मनोज सेठ आदि सहयोगियों द्वारा राम लीला का मंचन किया जाता हैं।
नवरात्र के नव दिनो भगवान रामलीला का दृश्य दिखाया जाता हैं। इस दौरान चंदवक बाजार के सभी प्रमुख सड़को बहुत ही खुबसुरती ढंग से सजाया जाता हैं चंदवक बाजार के आजमगढ़. वाराणसी रोड़. गाजीपुर रोड़. एवं चंदवक बाजार के सबसे पुरानी बाजार के प्राचीन दुर्गा माता मंदिर को बहुत ही बेहतरीन से सजाया जाता है।
प्राचीन आदर्श रामलीला एवं कृष्ण लीला का लुत्फ उठाने के लिए गांव दराज से दूर .दूर से लोगों का ताता लगता है।
संवाददाता
सुनील कुमार यादव
चंदवक जौनपुर
