विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पर्यावरण प्रदूषण में निभाई सहभागिता
विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पर्यावरण प्रदूषण में निभाई सहभागिता
अर्जुन ब्यूरो चीफ
Vijay times
जौनपुर
मछलीशहर कस्बे के कजियाना मोहल्ले में लगातार कई बार के 400 केवीए ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने पर बिजली विभाग द्वारा जे.ई.अभिषेक केसरवानी व लाइन स्टाफ की टीम द्वारा कजियाना मोहल्ले में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 07 लोगों के विरुद्ध कटिया एवम मीटर बाईपास विधि से बिजली चोरी करने के सम्बंध में बिजली थाना (जलालपुर), जौनपुर में धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा रुपये 10,000 से अधिक बकाया बिल वाले बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित कराने की कार्यवाही की गई । उतारे गए कटिया वाले सभी कबिलों को कटिया हटाओ, कटिया जलाओ अभियान के तहत आग लगाकर जलाया गया और खुलेआम प्रदूषण को बढ़ावा दिया गया। आज पराली जलाना गैर कानूनी है जबकि वहीं केमिकल युक्त प्लास्टिक से लैश केबिल को जलाकर खुलेआम बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा पर्यावरण को प्रदूषित किया गया जो पूरी तरीके से गैर कानूनी प्रक्रिया नजर आती है।
