हाई स्कूल की मार्कशीट खो जाने से छात्र परेशान
हाई स्कूल की मार्कशीट खो जाने से छात्र परेशान
छात्र विवेक कुमार मौर्या पिता का नाम संजय मौर्या ब्लाक धर्मापुर, गांव भूलेमऊ जौनपुर,हाईस्कूल की मार्कशीट खो जाने से छात्र को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैक्योंकि कई साल पढ़ाई करने पर हाई स्कूल में रिजल्ट समझ में आता है कि हमने कितना मेहनत से पढ़ाई की है वही मेहनत का फल होता है विवेक कुमार मौर्या प्रयागराज से जौनपुर बस स्टेंड पर आए वहा से घर जाते समय जाफराबाद बाजार में सब्ज्जी लेने लगे किसी कारणों वस् हाईस्कूल की मार्कशीट गिर गया ,विवेक कुमार मौर्या के बहुत प्रयास के बाद मार्कशीट नहीं मिला जिसका रोल नंबर 3251680 , प्रमाण पत्र क्रमांक H8331824 जो K.I.C. ITAILI GAJANA KUDDA JAUNPUR से पास किया था, मोबाइल नंबर 9369613269 