फ्राडिया (चोर) मनीष यादव 20000 रु. लेकर हुआ फुर्र. होगा एफ. आई. आर दर्ज

फ्राडिया मनीष यादव 20000 रु. लेकर हुआ फुर्र. होगा एफ. आई. आर दर्ज

फ्राडिया (चोर) मनीष यादव 20000 रु. लेकर हुआ फुर्र. होगा एफ. आई. आर दर्ज

आज कल रूपए को लेकर फ्राडियो की बढ़ोतरी खूब तेजी से हो रही है
 इसी कड़ी में बता दे आपको जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरुद्दीनपुर निवासी मनीष यादव पुत्र शंकर यादव ने अरुण प्रजापति से 20000 रूपए किसी काम के लिए नकदी लिया जिस दौरान फ्राडिया मनीष यादव ने लिखित दिया है कि मैं मनीष कुमार यादव पुत्र शंकर यादव ग्राम कबीरुद्दीनपुर पोस्ट धर्मापुर जिला जौनपुर का निवासी हूं मैं ₹20000 अरुन कुमार प्रजापति से लिया हूं जिसमें से 10000 रूपए , 16/02/2020 को लिया हूं फिर 10000 रूपए ,01/03/2020 को लिया हूं अगर मैं 2 महीने के अंदर पैसा वापस नहीं किया तो मेरे ऊपर उचित कार्यवाही कर सकते हैं लेकिन पीड़ित का कहना है कि आज कई महीने बीत गए लेकिन पैसे नहीं दिए जब मैं उनसे पैसे के लिए संपर्क करना चाहा तो मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया उसके बाद मैं व्हाट्सएप से संपर्क किया तो मुझे गाली गलौज देने लगे और बोले तुम्हारे में अगर हिम्मत हो तो पैसे निकलवा लो पीड़ित के बहुत प्रयास के बाद भी पैसे नहीं मिल रहे है पीड़ित अरुन प्रजापति का कहना है कि मेरे पास बहुत सारे प्रमाण हैं।
 मैं तत्काल मनीष यादव पर एफ.आई. आर. दर्ज कराआऊंगा

ऐसे फ्राडियो के ऊपर उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा कभी ना कर सके,