बेटी ने बढ़ाया बाप का मान और गाँव का सम्मान
बेटी ने बढ़ाया बाप का मान और गाँव का सम्मान
जौनपुर जिले के धर्मापुर सरैया मोड़ पर स्थित मालती देवी शिक्षा संस्थान से दसवीं कक्षा की छात्रा सलोनी निषाद पुत्री चन्दन निषाद ने मार्क(555) 92.5% लाकर विद्यालय और गाँव (धर्मापुर) का नाम रोशन किया जिस खुशी में विद्यालय के मैनेजर और प्रिंसिपल ने छात्रा सलोनी निषाद को मिठाईयां खिलाकर ढेर सारी शुभकामनाएं भी दिए| इस खुशी के अवसर पर छात्रा सलोनी निषाद ने कहा कि शिक्षा ही अनमोल है शिक्षा ही जीवन का आधार है छात्रा सलोनी निषाद का कहना है कि ऐसे ही आगे मेहनत करूंगी और अपने माता-पिता की व गांव का और अपने गुरुओं के मान सम्मान को आगे बढ़ाती रहूंगी | वहीं पर इंटरमीडिएट में छात्र रवि यादव पुत्र हृदय नारायण यादव (ग्राम पहेतिया धर्मापुर ) ने 82 % लाकर माता-पिता के मान सम्मान को बढ़ाया
