पुलिस की दरिंदगी देख पत्नी थाना के अंदर किया शौच,पुलिस पत्नी का बाल घसीट कर बाहर निकाला
पुलिस की दरिंदगी देख पत्नी थाना के अंदर किया शौच,पुलिस पत्नी का बाल घसीट कर बाहर निकाला
बरसठी,जौनपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में जमीनी विवाद में शनिवार को पुलिस एक युवक को थाने ले आकर बेरहमी से पिटाई करने लगीं।युवक की पिटाई देख उसकी पत्नी हदस गयी और थाने में ही शौच कर दिया। आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस महिला का बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर निकाला। पुलिस की दरिंदगी देख थाने पर मौजूद सभी लोग सहम गये।
घाटमपुर गांव में दो लोगो मूलचन्द व बृजलाल के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया।एक पक्ष थाने पर अपनी पत्नी के साथ शिकायत लेकर पहुँचा तो पुलिस शिकायत सुनने के बजाय उसे अंदर ले जाकर पिटाई शुरू कर दी।महिला अपने पति को पिटता देख भाग कर अन्दर गयी और पति को पकड़कर लिपट गयी और पिटाई कर रहे थानाध्यक्ष व एक सिपाही से गिड़गिड़ाने लगी। इसके बाद भी पुलिस बेरहमी से पीटती रही। पति की बेरहमी से हो रही पिटाई देख उसकी पत्नी हदस में शौच कर दिया। इसके बाद आरोप है कि थानाध्यक्ष ने महिला का बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर बने महिला हेल्प डेस्क में ले जाकर बन्द कर दिया।बाद में वहां साफ सफाई की गई। महिला का आरोप है कि पुलिस दूसरे पक्ष से पैसा लेकर घर पर भी जाकर गाली गलौज करती है, और थाने पर आने के बाद कोई सुनवाई नही होती,बल्कि उल्टा हमे ही मारा पीटा जाता है।पुलिस ने महिला के पति का धारा 151 में चालान कर महिला को छोड़ दिया। थाना समाधान दिवस होने के कारण थाने पर फरियादियों की भीड़ रही, पुलिस की पिटाई देख सभी लोग सहम गए।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार का कहना है कि पिटाई का आरोप झूठ है।जमीनी विवाद में दोनों पक्ष थाने आकर झगड़ा कर रहे थे जिस पर दोनों पक्षो पर निरोधात्मक कार्यवाही की गई है, अब उसके पति को 151 में भेजा जा रहा था तो वह आरोप लगा रही है।
इस घटना को लेकर बरसठी क्षेत्र के ग्राम वासियों में बरसठी थानाध्यक्ष के प्रति आक्रोश है
