चोरों ने किया हजारों का माल साफ- ग्रामीणों में खौफ़.
चोरों ने किया हजारों का माल साफ- ग्रामीणों में खौफ़.
विजय प्रताप टाइम्स
जौनपुर- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ गुंडे, माफियाओं और अपराधियों पर कड़ी कारवाई की बात करती है वहीं दूसरी तरफ ज़मीनी हकीकत इस वायदे का उपहास भी करती नजर आती है. दरअसल विगत पच्चीस दिसम्बर की रात धर्मापुर खण्ड के तरसन गांव के स्वर्गीय फूलचंद सोनकर के परिवार के लोग घर के अंदर गहरी नींद में सो रहे थे.
परिवार वालों की मानें तो आधी रात को कुछ चोर छत के रास्ते घर में घुसे और पूरा घर खंगाल डाला. पीड़ित परिवार कि माने तो लॉकेट, सिकड़ी, चेन, कंगन, और पायल के साथ चोरों ने पांच हजार रुपये कैश भी उड़ा डाले. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. इसी क्रम में कबिरुद्दीनपुर में कथित तौर पर संदीप राय और लालचंद यादव के घर भी चोरों ने 5 सोने की चैन 4 अंगूठी, पायल करधनी (चादी की, जो 4 किलो के लगभग था) और 20 हजार नगदी साफ कर दिया. भयजदा ग्रामीण पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
