सप्ताहीक बंदी के बावजूद खुल रही है दुकानें

सप्ताहीक बंदी के बावजूद खुल रही है दुकानें

सप्ताहीक बंदी के बावजूद खुल रही है दुकानें

अधिकारीयों द्वारा नहीं हो रही कोई कार्यवाही.

चदंवक जौनपुर. सप्ताहीक बंदी के बावजूद भी खुल रही हैं दुकाने नहीं हो रही कोई कार्यवाही जहां एक तरफ सरकार द्वारा ब्यापारियों को हर सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था के तत्परता दिखा रही हैं तो वहीं सरकार एवं अधिकारीयो द्वारा ब्यापारियों के हित मे हर काम के बारे भी बता रही ।सरकार एवं जिलाधिकारी द्वारा सप्ताहीक बंदी तहसील व बाजार वाइज बंदी का    आदेश दिया है तो वहीं अधिकारीयों के बार बार बोलने पर भी चंदवक बाजार के ब्यापारियों द्वारा बंदी को ना मान कर बंदी के दिन बुधवार को अपनी अपनी प्रतिष्ठान को खोलकर शाशन प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे रहे।
अब देखना यह की शाशन प्रशासन द्वारा सरकार की पहल को कितने दिनो मे इनके उपर कार्यवाही करते हैं या फिर लिपापोती का हवाला देकर इधर उधर घुमा देतें।