अपराध निरोधक कमेटी अध्यक्ष द्वारा एआरएम जौनपुर के बीच हुई विस्तृत वार्ता

अपराध निरोधक कमेटी अध्यक्ष द्वारा एआरएम जौनपुर के बीच हुई विस्तृत वार्ता

अपराध निरोधक कमेटी अध्यक्ष द्वारा एआरएम जौनपुर के बीच हुई विस्तृत वार्ता

 गौराबादशाहपुर,जौनपुर
रोडवेज बसों का गौराबादशाहपुर कस्बे में बरसों से चल रहे अनियमित संचालन के दृष्टिगत बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी नियमित रूप से बसों के संचालन न होने से बढ़ रही यात्रियों में असुविधा को देखते हुए अपराध निरोधक कमेटी अध्यक्ष डॉ0जयसिंह राजपूत एवं रमेश सिंह एआरएम जौनपुर के मध्य विस्तृत वार्ता की गई, जिसके दौरान उन्होंने एआरएम वाराणसी का मोबाइल नंबर देते हुए अवगत कराया कि ,हमारे यहां कोई ऐसा अधिकारी अधिकृत नहीं किया गया है कि, जिससेे इनकी चेकिंग कर इनको दंडित कर सके, क्योंकि जो हमारे डिपो की बसें हैं उनसे तो मैं बोल दिया हूं कस्बे से ही होकर जाना है, मगर अन्य डिपो की जो बसे हैं वह मनमानी करने पर आतुर हैं,अत:आप एआरएम वाराणसी से बात कर टीआई द्वारा जांच कराने का प्रस्ताव रखें तभी जाकर इस समाधान का समाधान हो सकता है ,क्योंकि हम लोग कईयों बार शिकायत मिलने पर इनके ऊपर पेनाल्टी लगा चुके हैं,मगर इनके रवैया में कोई परिवर्तन नहीं होता है।