असलहे की नोक पर गाड़ी व व्यक्ति को क्यों उठाया गया,क्या था कारण

असलहे की नोक पर गाड़ी व व्यक्ति को क्यों उठाया गया,क्या था कारण

असलहे की नोक पर गाड़ी व व्यक्ति को क्यों उठाया गया,क्या था  कारण

प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के चंदवक बाजार मंदिर स्थित चौराहे से बीती रात करीब 11:45 बजे दिन में एक सफेद कार की पिछा करते हुए दूसरी सफेद कार जैसे ही चौराहे पर पहुंची पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने तुंरत ऐक्शन पोजीशन पर खड़ा कर पहली सफेद कार को रोक लिया। पीछे की कार से दो व्यक्ति उतरे फिल्मी स्टाइल में आगे की कार के चालक की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर ड्राइवर और उसमें बैठे एक व्यक्ति को अपनी कार में बैठाया यह देख पिकेट ड्यूटी के तैनात सिपाहियों ने प्रश्नवाचक दृष्टिकोण से पूछा तो उन्होंने अपने आप को क्राइम ब्रांच बताया फिर आदेश दिया की दूसरी कार लेकर तुरंत थाने पहुंचो, छड़ भर में ही दोनों कारें आंखों से ओझल हो गई, संजोग ही था। कि पेट्रोल पंप की चीटिंग की जानकारी होने पर सी.ओ. महोदय केराकत, चंदवक थाने पर ही उपस्थित थे। सी.ओ ,महोदय ने इस घटना से अनभिज्ञ होना बताया यहां तक की चंदवक के मुंशी ने भी इस घटना से अनभिज्ञ होना बताया थाना अध्यक्ष चंदवक मौके पर मौजूद नहीं थे इसलिए उनसे पूछा नहीं जा सका, आश्चर्य तो यह है ।की लवेरोड चंदवक चौराहे के समीप इतनी बड़ी घटना पर अनभिज्ञता जाहिर करना क्या यह आश्चर्य का विषय नहीं है ।यह अलग बात है कि जब पिकअप ड्यूटी के सिपाही से पूछा गया तो उसने स्पष्ट शब्दों में बताया की यह तीन की संख्या में अपराध कर आजमगढ़ से भागे थे। लिंक रोड मौधा पतरही होते हुए चंदवक की तरह चले तभी हम लोगों को सूचित किया गया हम लोगों ने अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए एस.टी.एफ. की मदद कर उन्हें पकड़वाने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

रिपोर्ट, विजय प्रताप टाइम