सपा, बसपा और कांग्रेस के खिलाफ सुभासपा निकालेगी सावधान यात्रा, लखनऊ से होगा आगाज

सपा, बसपा और कांग्रेस के खिलाफ सुभासपा निकालेगी सावधान यात्रा, लखनऊ से होगा आगाज

सपा, बसपा और कांग्रेस के खिलाफ सुभासपा निकालेगी सावधान यात्रा, लखनऊ से होगा आगाज

वाराणसी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ऐलान किया है कि पार्टी जातिवार जनगणना, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू कराने तथा समान शिक्षा के लिए प्रदेश में सावधान यात्रा निकालेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी 26 सितंबर को लखनऊ से सावधान यात्रा की शुरूआत करेगी। अगले दिन यानी 27 अगस्त को वाराणसी में सावधान यात्रा महारैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद पूर्वांचल में 17 महारैलियां की जाएंगी। राज्य के 75 जिलों में भ्रमण के बाद रैली का समापन बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सावधान महारैली के आयोजन के साथ होगा।भारत अब जाति प्रधान देश उन्होंने कहा कि भारत पहले कृषि प्रधान देश था लेकिन अब जाति प्रधान हो गया है। यूपी की 25 करोड़ आबादी में जो जातियां हैं, पार्टी अब इन जातियों के साथ गठबंधन करेगी। सावधान यात्रा के माध्यम से पार्टी जातियों को अपने से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल दूसरों पर आरोप मढ़ता है। यूपी में विपक्ष के नेता को अपनी कमियां नहीं दिखतीं। राजभर बोले, यदि सरकार दलित-पिछड़ा विरोधी है, तो विपक्ष के सभी दल मिलकर सरकार को हटा क्यों नहीं देते? विरोधी ये काम क्यों नहीं करते हैं? केवल बयानबाजी क्यों होती है। उनका इशारा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की ओर था। उन्होंने कहा कि ये सभी दल जब सत्ता से बहार होती हैं तभी उन्हें जातिवार जनगणना और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने तथा समान शिक्षा की याद आती है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव परिणाम पर दिए हालिया बयान पर कहा, विधानसभा की 125 सीटें चुनाव आयोग की बदौलत ही जीते हैं। शेष हार गए। उनको कहना चाहिए कि चुनाव आयोग ने 125 जितवा दिया और बाकी हरवा दिया। अब्बास प्रकरण पर जांच एजेंसियां और अदालत अपना काम कर रहीं 
सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी प्रकरण पर राजभर ने कहा कि इस मामले में जांच एजेंसियां और अदालत अपना काम कर रही है। कोर्ट ने भी कहा है कि उन्होंने हमारे यहां अर्जी दी थी। तकनीकी कारणों से जमानत नहीं हो पाई। कोर्ट ने कहा कि वह भगोड़ा नहीं है। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि 25 तारीख तक उनको हाजिर करे। यूपी सरकार सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशों को लागू करने पर गंभीरता से करे विचारओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में ओबीसी में शामिल 79 अतिपिछड़ी जातियों के प्रतिनिधित्व का आंकलन करने का फैसला स्वागतयोग्य है। आंकलन के बाद जो तथ्य सामने आए उसके मुताबिक उपेक्षित व वंचित जातियों को उनका हक देने का काम प्रदेश सरकार करे। अति पिछड़ी जातियों को उचित न्याय देने के लिए प्रदेश सरकार को सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशों को लागू करने पर भी गंभीरता से विचार करना चाहिए। तभी ओबीसी में शामिल 79 अतिपिछड़ी जातियों को उनका प्रतिनिधित्व मिल पाएगा। सावधान रैली का कार्यक्रम
ओपी राजभर बताया कि 26 सितंबर से शुरू की जा रही सावधान यात्रा की शुरुआत लखनऊ से होगी। यूपी के 75 जिलों को इस अभियान के लिए चार भागों में बांटा गया है। पूर्वांचल में सबसे ज्यादा 17, मध्यांचल में 8, पश्चिमांचल में 6 और बुंदेलखंड में 2 सावधान यात्रा निकालेंगे। फिर पटना के गांधी मैदान में इसका समापन होगा। बनारस में 27 सितंबर को मुनारी के मैदान में विशाल रैली निकाली जाएगी।