स्कूल की बस एवं पिकप से हुई जोरदार टक्कर में दो छात्रा बुरी तरह से घायल तथा एक दर्जन से ज्यादा हुए चोटिल......
स्कूल की बस एवं पिकप से हुई जोरदार टक्कर में दो छात्रा बुरी तरह से घायल तथा एक दर्जन से ज्यादा हुए चोटिल......
चंदवक जौनपुर।
चंदवक स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंग नगर अईलीया गांव के पास स्कूली बस एवं पिकअप से हुई जोरदार भिड़ंत दो बच्चिया समेत एक दर्जन से ज्यादा को आई हल्की भुल्की चोटे वहीं ड्राइवर भी बुरी तरह से हुआ घायल भारती इंटरमिडीयट कॉलेज बजरंग नगर बाबा हरीनाथ सिंह विद्यालय के सभी बच्चे थे और बच्चियों। से भरे हुए बस से अपने स्कूल के गाडी से वहां से अपने स्कूल की तरफ जा रहे थे तभी आजमगढ़ से आ रही तेजरफ्तार पिकअप स्कूली गाडी़ को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो बच्चियों समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को हल्दी फुल्की चोटे भी आई है। मौके पर चंदवक थानाध्यक्ष ने मयफोर्स एवं ग्रामीणों के मदद से पहुंच कर तत्काल प्रभाव से सभी बच्चों को सुरक्षित निकालकर सीएससी डोभी एबुलेंस के सहायता से लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें सुरक्षित बताए वही मौके पर पहुंचकर केराकत क्षेत्राधिकारी महोदया तथा चंदवक थानअध्यक्ष चंदन कुमार राय ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं ।
