संदिग्ध परिस्थिति मे स्टाप नर्स की मौत, शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल मे जुटी, चन्दवक पुलिस
संदिग्ध परिस्थिति मे स्टाप नर्स की मौत, शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल मे जुटी, चन्दवक पुलिस
खबर जौनपुर जनपद के चन्दवक थानाअंतर्गत सामुदायिकस्वाथ्य केंद्र डोभी का बताया जा रहा है| जहाँ मृतका पूनम चौहान पुत्री फतेहबहादुर चौहान जफ़रपुर थाना मेहनगर जनपद अजमगढ़ की स्टाप नर्स के पद पर संविदा पर कार्य कर रही थी| वही मिश्रिलाल के मकान मे भाड़ा पर अपने सहेली नर्स सुनीता यादव के साथ रहती थी| सुनीता ने बताया की रात 10 बजे मृतका के पेट मे अचानक दर्द हुआ वही साथी नर्स सुनीता ने उसे दर्द का इंजेक्शन लगाया| जब सुबह जगाने गयी तो मृतक अवस्था मे मिली वही सुनीता ने उनके परिजनों व स्टॉप को फोन कर सूचना दी| सूचना पर पहुची चन्दवक पुलिस ने शव व दवा की सीसी व लगा सीरिज कब्जे मे लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए| वही परिजन सामन्य मृत्यु से इंकार कर रहे है अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा|
