भारतीय जनता पार्टी आपके सांसद आपके द्वार अभियान के माध्यम से जनसुनवा सुरु
भारतीय जनता पार्टी आपके सांसद आपके द्वार अभियान के माध्यम से जनसुनवा सुरु
खबर जौनपुर गौराबादशाहपुर से है जहां कि भारतीय जनता पार्टी आपके सांसद आपके द्वार अभियान के माध्यम से जनसुनवाई कार्यक्रम के मद्देनजर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भाजपा के लोकसभा सांसद मछलीशहर बी पी सरोज के नैतृत्व में ताबड़तोड़ दर्जनों गांवों में तुफानी दौरा किया। जिसके दरमिया सांसद मछलीशहर श्री सरोज ने जनसुनवाई के दौरान लगातार जनता कि मौलिक समस्याओं से रूबरू होते हुए प्रशासन द्वारा किए जा रहे लापरवाही भरे रवैए के नाराजगी जताते हुए कुछ अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और हर प्रकार कि बुनियादी सुविधाओं को लेकर बेहद गम्भीर नजर आए। सांसद मछलीशहर ने जगह जगह चौपाल लगाकर जनता को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजना का लाभ उन्हें सीधा मिलेगा किसी भी बिचौलिए कि कोई बातों में नहीं आ कर आप सभी जागरूक हो जाइए। केन्द्र कि मोदी सरकार और राज्य कि योगी सरकार कि उपलब्धियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी में कोरोना काल से खतरनाक वक्त पूरी दुनिया में नहीं रहा लेकिन इतनी भयावह स्थिति के बावजूद भी जहां रोजी रोजगार ठप हो गए थे मुफ्त में राशन वितरण योजना चलाकर भाजपा सरकार ने सभी को आहार दिया कोई भी भूख से नहीं मरा गरीबों को भूकंपरोधी आवास मिला हर किसी बेसहारे गरीब को छत के साथ स्वरोजगार योजना से लाभान्वित किया। अराजकता और माफियावाद पर नियंत्रण लगाया जिससे कि आम जनमानस राहत कि सांस ले रहा है कभी गुंडो कि पाठशाला बन चुका उत्तर प्रदेश आज पारदर्शी व शान्त मृदुभाषी बनने कि डगर पर निकल पड़ा है जो गुंडे वर्ष 2017 के पहले शरीफों से भौकाल दिखाकर उन्हें लूटते थे जो कल तक बीच चौराहे पर ठाय ठाय करते थे आज वो यूपी को बाय बाय कर भाग खड़े हुए हैं इसलिए अब भाजपा सरकार में किसी तरह का खौफ रखने कि कोई जरूरत नहीं है
