मामला भुल्लुकपुरा से नहर खुदाई से,बर्बाद और परेशान हुए किसान
मामला भुल्लुकपुरा से नहर खुदाई से,बर्बाद और परेशान हुए किसान
संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी
मछलीशहर/ जिला जौनपुर तहसील मछलीशहर ब्लाक सुजानगंज के अंतर्गत गांव भुल्लुकपुरा भिखारीपुर कला में किसानों की गुहार पर पहुंचे कृष्ण कुमार तिवारी और देखा नहर विभाग आवश्यकता से अधिक मात्रा में पानी नहर में छोड़ दिये है।जिसके कारण किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।आज सुबह जब किसान अपने खेतों की निगरानी करने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।चारों तरफ पानी ही पानी डूबा हुआ है।नहर की खुदाई ठेकेदार मनमानी तरीके से किये है।कहीं नहीं बंधक बांधे है और न ही अतिरिक्त मिट्टी मलवा नहर से बाहर किए हैं। किसानों का सब मेनहत और पैसा पानी पानी होगया।अपनी गुहार अधिकारियों से लगाते रहे किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।आज पुनः जिले के सभी अधिकारियों से गुहार लगाये है की तत्काल प्रभाव में लेकर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
