जिला अस्पताल में पेशेंट को डिस्चार्ज करने के बाद नर्स को 200₹ केला खाने के लिए देना पड़ता है, जिलाधिकारी ने किया कार्यवाही
जिला अस्पताल में पेशेंट को डिस्चार्ज करने के बाद नर्स को 200₹ केला खाने के लिए देना पड़ता है जिलाधिकारी ने किया कार्यवाही
रिपोर्ट, जिला संवाददाता ज्योति मौर्या
दिनांक 5/10/22
जनपद जौनपुर के जिला अस्पताल से सूचना मिलने पर विजय प्रताप टाइम्स न्यूज़ की टीम वहां पर तत्काल रिपोर्टिंग के लिए पहुंची, पहले तो यह जानकारी प्राप्त हुई कि मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा था | तो किसी तरह भर्ती कराया गया | तो सुबह बिना उसे बताएं बिना उससे पूछे उसे डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि मरीज कह रहा था कि मुझे दर्द हो रहा है चक्कर आ रहा है, फिर भी डिस्चार्ज पेपर बनाने के बाद उससे ₹200 लिए गए |
आपको जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि ₹200 किस चीज के लिए मांगी गई। जिला अस्पताल में डिस्चार्ज करने के बाद ₹200 लगता है| जो हर पेशेंट को देना पड़ता है, वहां के वार्ड बॉय नर्स को केला खाने के लिए पैसे देना पड़ता है, उसके बाद विजय प्रताप कि टीम ने तत्काल इस घटना कि पूरी जानकारी फोन द्वारा CMO जौनपुर को देना चाहा तो उनका फोन नहीं उठा लगभग 3 से 4 बार फोन लगाया गया लेकिन फोन नहीं उठा जिसके बाद इस घटना कि जानकारी जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को दी गई, कुछ ही समय बाद जिलाधिकारी ने उसपर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही की |
