जागरूकता से ही होता है उज्जवल भविष्य का निर्धारण-डॉ.जयसिंह राजपूत

जागरूकता से ही होता है उज्जवल भविष्य का निर्धारण-डॉ.जयसिंह राजपूत

जागरूकता से ही होता है उज्जवल भविष्य का निर्धारण-डॉ.जयसिंह राजपूत

गौराबादशाहपुर,जौनपुर। 
 नगर पंचायत गौराबादशाहपुर अंतर्गत ग्राम सभा एकरामगंज (चोरसंड)में अपराध निरोधक कमेटी उपाध्यक्ष विद्रेश शर्मा के , नेतृत्व में युवा जागरण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसकी अध्यक्षता कर रहे डॉ.जयसिंह राजपूत ने उपस्थित आम जनमानस को अपने संबोधन द्वारा अवगत कराया गया कि,जब तक आप लोग अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जागरूक नहीं होंगे तब तक आने वाला भविष्य उज्जवल नहीं होगा,इसी कड़ी में विंद्रेश शर्मा द्वारा अपने संबोधन में यह कहा गया कि किसी की बातों में आकर यदि आप गुमराह होते हैं तो निश्चित है कि आपके साथ धोखा होगा और आपका आने वाला समय कठिनाइयों से भरा होगा, इस अवसर पर धर्मेंद्र माली,समई राम प्रजापति,सिद्धेश यादव,रवि माली, सुनीता विश्वकर्मा,राजेश प्रजापति, कन्हैया प्रजापति,एवं क्षेत्र की तमाम महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे,कुशल संचालन करते हुए मंत्री सुरेंद्र कुमार सोनकर एडवोकेट द्वारा सबका आभार व्यक्त करते हुए बातों को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया गया।