शिक्षा चौपाल में बीईओ ने किया जागरूक।

शिक्षा चौपाल में बीईओ ने किया जागरूक।

शिक्षा चौपाल में बीईओ ने किया जागरूक।

खेतासराय जौनपुर ।
विकासखंड शाहगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खुदौली में मंगलवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों एवं अभिभावकों की उपस्थिति खांसी महत्वपूर्ण रही अध्यक्षता कर रहे शाहगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक करने का सफल प्रयास चल रहा है। सरकार खुद इस मामले में गंभीर है उन्होंने कहा कि सरकार सभी बच्चों को डीबीटी के माध्यम से खाते में 1200 रुपए भेज रही है। उसका सही उपयोग किया जाए कार्य कल्प सहित सरकार द्वारा संचालित सभी विभागीय योजनाओं पर उन्होंने प्रकाश डाला।  ए आर पी प्रशांत मिश्र ने निपुण लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा कर सभी अभिभावकों को प्रेरित किया सभी अभिभावकों को रीड एलांग दीक्षा एप के प्रयोग पर चर्चा की विद्यालय प्रबंध समिति से अध्यक्ष ने अभिभावकों से सहयोग की अपील की किया। प्रधानाध्यापक आशीष सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस अहम मौके पर अशोक मौर्य संदीप सिंह आलोक यादव कुल भास्कर मौर्य रीना सिंह एवं सुनीता अन्य उपस्थित रहे।