ढहा आशियाना, परिवार दरबदर ठोकरें खाने को मजबूर,

ढहा आशियाना, परिवार दरबदर ठोकरें खाने को मजबूर,

ढहा आशियाना, परिवार दरबदर ठोकरें खाने को मजबूर,

मुफ्तीगंज- कहते हैं भगवान आपको दुनिया का सारा दुःख चलेगा पर किसी का आशियाना उजाड़ दे इसकी पीड़ा अत्यंत हृदयविदारक होती है. आपको बताते चलें सितंबर के मध्यावधि में चल रही तेज बारिश ने जिले के कोने कोने में जान - माल की क्षति पहुचाई है. इसी क्रम में क़ल जौनपुर के मुफ्तीगंज के अंतर्गत निशान हरिजन बस्ती में हरिलाल, रघुनाथ और रामनाथ राम के कच्चे घर गिर जाने से परिवार दरबदर की ठोकर खा रहा.

 परिवार वालों की माने तो अब तक न ही ग्राम प्रधान पीड़ित शख्स से मिले न ही कोई संबंधित अधिकारी. घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है.