मछली शहर नगर पंचायत द्वारा गाजे-बाजे के साथ नगर में निकाली जन जागरूकता की रैली

मछली शहर नगर पंचायत द्वारा गाजे-बाजे के साथ नगर में निकाली जन जागरूकता की रैली

मछली शहर नगर पंचायत द्वारा गाजे-बाजे के साथ नगर में निकाली जन जागरूकता की  रैली

जौनपुर मछलीशहर नगर पंचायत  द्वारा गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुई लोगों को कूड़ा  संबंधित गीला कूड़ा सूखा कूड़ा साफ सफाई को लेकर निकाली जन जागरूकता रैली और उन्होंने बताया कि कूड़े को रोड पर ना फेंके कूड़े को घर में कहीं एक जगह कूड़ेदान में रखें जब गाड़ी कूड़े वाली आपके दरवाजे पर पहुंचे तो आप उस गाड़ी में कूड़ा पलट दे या फिर अपने दरवाजे के सामने डस्टबिन रख दे गाड़ी के साथ में रहने वाले खुद कूड़ा पलट लेंगे सड़क पर कूड़ा ना फैलाएं  और यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा इस कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिशासी अधिकारी बृजकिशोर सिंह प्रवेश सिंह मनोज कुमार चौरसिया व सभी स्टाफ के साथ साथ सफाई कर्मी भी रहे मौजूद|