दोपहिया वाहन तभी जब हेलमेट लगाएंगे सड़क संकेतों का पालन करेंगे, विजय प्रताप इंस्टीट्यूट
सड़क पर सावधान होकर चलेंगे गति सीमा का हम ध्यान रखेंगे
दिनांक 28/01/2023 को विजय प्रताप इंस्टीट्यूट में सड़क सुरक्षा शासन द्वारा सड़क सुरक्षा की कार्य रैली का आयोजन राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता विनय कुमार शुक्ला और प्रशांत द्विवेदी द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई, जिसमें सड़क सुरक्षा के सारे नियम कानून बताए गए व पाठ पढ़ाए गए,
सड़क पर सावधान होकर चलेंगे
गति सीमा का हम ध्यान रखेंगे
दुपहिया वाहन तभी जब हेलमेट लगाएंगे
सड़क संकेतों का पालन करेंगे।
बताया की. सड़क सुरक्षा के माध्यम से बहुत से हादसों की रोकथाम की जा सकती है। सड़क पर केवल वाहन ही नहीं चलते हैं बल्कि बहुत से लोग पैदल भी चलते हैं। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित रह कर सड़क का इस्तेमाल कर सकें। जो लोग गाड़ी चलाते हैं उन्हें दूसरों की सुरक्षा का पूरा पूरा ध्यान रखना चाहिए जिससे कि कोई दुर्घटना ना हो। अगर सड़क सुरक्षा का ध्यान ना रखा जाए तो उसकी वजह से हादसे बहुत ज्यादा होने लगेंगे। इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक होते हुए सभी लोगों को चाहिए कि खुद भी सड़क के नियमों का पालन करें और दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। इसलिए सड़क दुर्घटना से बचने के लिए अपनी सीट बेल्ट जरूर पहनें, तेज गाड़ी ना चलाएं, सड़क पर दूसरे वाहनों से आगे निकलने की कोशिश ना करें। हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा का पूरा पूरा ध्यान रखना चाहिए चाहे वह वाहन का प्रयोग करता हो या ना करता हो। मार्गदर्शन की कमी की वजह से आज सड़क हादसों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसलिए बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी है। कई बार मां-बाप अपने अपरिपक्व बच्चों को दुपहिया वाहन चलाने के लिए दे देते हैं। इसकी वजह से बहुत सी बार बच्चों को गंभीर चोटें लग जाती हैं क्योंकि उन्हें सड़क सुरक्षा के रूल्स के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं होता।
ओवरलोड वाहन नहीं चलाएंगे
ओवरटेक संभलकर करेंगे
अन्य वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर चलेंगे
तभी तो हम दुर्घटना से बचेंगे।
