घर व जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ मारपीट, एक का सिर फटा

घर व जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ मारपीट, एक का सिर फटा

घर व जमीन के विवाद को  लेकर दो पक्षों में हुआ मारपीट, एक का सिर फटा

जौनपुर मछली शहर ग्राम दियावां में दो पक्षों में हुआ घर व जमीन को लेकर विवाद और जाता है कि दोनों पक्ष सगे भाई हैं और संजय कनौजिया बड़ा है और विजय कनौजिया छोटा है और पिता के मृत्यु के बाद से ही दोनों भाईयों में जमीनी विवाद चल आ रहा है इस संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई उसी विवाद में आज भी मारपीट हुई जिसमें विजय कनौजिया के सिर में काफी चोटे आई वहीं थाना मछली शहर लिखित सूचना पर प्राथमिक उपचार के लिए स्वस्थ्य समुदायिक केंद्र मछली शहर भेजा गया इलाज के दौरान किया गया जिला रेफर|