जौनपुर कि नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में दिखी भाजपा कि लहर
जौनपुर कि नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में दिखी भाजपा कि लहर
निकाय चुनाव के दौरान नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय उद्घाटन समारोह में शामिल लोगों कि तादात बता रही है कि कार्यकर्ताओं के जोश में कोई गिरावट नहीं है बल्कि पिछले चुनाव के मुकाबले भाजपा कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज दिखे। सभी ने मिलकर प्रदेश कि वर्तमान योगी सरकार कि नीतियों एवं कार्यकुशलता का गुणगान किया। अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगाने कि सार्थक मुहिम कि चहुओर प्रशंसा करते हुए सभी ने चप्पा चप्पा भाजपा के नारों के साथ अपने गर्जना भरे स्वर से विपक्षी दलों के खेमे में हलचल मचा दी। वहीं इस कार्यक्रम को सम्पन्न करते हुए जफराबाद पूर्वविधायक डा. हरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी भाजपाजनों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी से आग्रह किया कि जो जीत का जुनून आप सभी में दिख रहा है उसे धैर्य के साथ बरकरार रखने कि जरूरत है क्योंकि यह निकाय चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है बल्कि अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मुकाबला है इसलिए यदि आप चाहते हैं कि देश में जनकल्याणकारी योजनाओं कि धारा प्रवाह करने वाली सरकार एक बार फिर चहिए तो क्यों ना इसी बीच बेबुनियादी बात करने वाली विपक्षी दलों का मनोबल तोड़ दिया जाए ताकि वो कोई भी फरेब या साजिश रचने से पहले सैकड़ो बार विचार करें | कार्यक्रम कि अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता रामआसरे सोनकर ने किया इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष धर्मापुर राधेश्याम विश्वकर्मा, महामंत्री उमेश सिंह, चुनाव संयोजक अजय सिंह गुड्डू, ब्लाकप्रमुख पद के प्रत्याशी नीलम पाल इंजी. अजय प्रताप पाल, मनोज सिंह,हरिशंकर बाबा, अजीत सोनकर, विनय मिश्र,गुड्डू सोनकर,मोहन सेठ,पुल्लू मौर्या,अनीश साहू खिचड़ू,सागर साहू, विशाल यादव, पन्नालाल यादव, जैद सिद्दीकी हिटलर, रिजवान अहमद शिबू, राजकुमार साहू नक्कू, राधेसेठ समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे |
