आवारा पशुओं से किसान त्रस्त, अवारा पशुओं के वजह से किसानो में आए दिन होती है गाली गलौज
आवारा पशुओं से किसान त्रस्त, अवारा पशुओं के वजह से किसानो में आए दिन होती है गाली गलौज
संवाददता - दीपक सिंह चौहान
विजय प्रताप टाइम्स
जौनपुर/ मछलीशहर , आवारा पशुओं के कारण किसान परेशान बेहद परेसान है, खड़ी फसलों का कर रहे सत्यानाश | जौनपुर जिले के मुगरा बादशाहपुर विकास खंड के अन्तर्गत गरियांव, अहमदपुर, मुड़ाव,बुढन्सापुर गाँव में किसान दिन रात इधर से उधर खदेड़ते (भागते) रहते हैं जिससे कई बार किसानों का आपस में विवाद होता रहता है, इन अवारा पशुओं का बेतहाशा दिन प्रतिदिन बढ़ना, क्षेत्र में किसानों के लिए समस्या बन गया है! किसानों का कहना है कि जब से अवारा पशुओं का प्रभाव बढ़ा हैं, मकई की फसल बोना ही बंद कर दिए गए है, उसकी जगह धान लगाने लगे लेकिन अब धान भी नहीं बच रहा है! पीड़ित किसानो का कहना है की सरकार को इसपर विशेष ध्यान देना चाहिए |
