विभाग के मिलीं भगत से खा रहा है कोटेदार गरीबों का राशन
विभाग के मिलीं भगत से खा रहा है कोटेदार गरीबों का राशन
संवाददाता सूर्य प्रकाश मौर्य
मछली शहर/ जौनपुर जिले के मछली शहर ग्राम बामी के कोटेदार कृष्ण मुरारी के ऊपर राशन कम व ना देने का लगाया आरोप और कहा कि हम लोग मुसहर , चमार व पासी जाति है और हमारे गांव बामी के कोटेदार कृष्ण मुरारी पैंतिस किलो के जगह बीस किलो और अगूंठा लगवा लेते हैं राशन नहीं देते पूछने पर कहते हैं कि विभाग को भी पैसा देना पड़ता है क्या मैं अपने घर से दूंगा जाओ जो करना हो जाके कर लो इसकी लिखित सूचना उपजिलाधिकारी मछली शहर को दे कर लगाया न्याय की गुहार|
