धन्यवाद व सम्मान,इंजीनियरिंग (पावर सिस्टम) को, कोरोना काल में रही बड़ी भूमिका: रैना कुमारी
धन्यवाद व सम्मान,इंजीनियरिंग (पावर सिस्टम) को, कोरोना काल में रही बड़ी भूमिका: रैना कुमारी
जौनपुर: सरकार ने आज भले भी इंजीनियरिंग सेक्टर में जॉब की संभावनाएं कम कर दी हो। लेकिन फिर भी इंजीनियर एक ऐसा प्रजातीय है जो बेरोजगारी में भी रोजगार ढूंढ लेता हैं।
- क्योकिं कोई इंजीनियर कभी बेरोजगार नहीं होता।
लॉकडाउन में आप सब ने जिनती भी सुविधायों का उपयोग किया है वो सब इंजीनियर की ही देन हैं। फिर वो मोबाइल हो,टीवी हो, या सोशल मीडिया का सफर, विद्युत, एटीएम, टेªन, ऑनलाइन बैंकिंग, डाक्टरों की सुरक्षा और ना जाने कितनी चीजे
आम लोगों कोे जीवन में संघर्ष करना सिखाते हैं।
लेकिन इंजीनियरिंग आपके संघर्श को खत्म कर देता है।
जब दुनिया आपको सीढ़ी चढ़ने की आदत डाल लेनी चाहिए जैसी शिक्षा दे रही होती हैं...
तो एक इंजीनियर ही होता है जो सीढ़ी को चलने पर मजबूर कर देता हैं।
तो अब जब भी आपकों कोई इंजीनियर दिखे तो उसे ये ना कहे इंजीनियरिंग कर के यहां क्या रहे हो।। बल्कि ये सोचिए की वो आपके क्षेत्र का जानकार ना हो कर भी आपके ऐरिया में आ गया है। क्या आप उसके ऐरिया में जा सकते हैं।
रैना कुमारी की एक अपील इंजीनियर आपके द्वार तो करें उनका ’’धन्यवाद’’ सम्मान
रैना कुमारी एमटेक इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग (पावर सिस्टम)
नियर भण्डारी रेलवे स्टेशन शाहब्बुद्दीनपुर, सदर जौनपुर
