कट्टे से की गयी फायरिंग से सम्बन्धित कुल पाँच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
कट्टे से की गयी फायरिंग से सम्बन्धित कुल पाँच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बगथरी में कट्टे से की गयी फायरिंग से सम्बन्धित कुल पाँच अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित किया गया गिरफ्तार-
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.02.2023 को ग्राम बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर कट्टे से की गयी फायरिंग से सम्बन्धित कुल पाँच अभियुक्तों को खड़हर डगरा के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना उपरोक्त मे प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल मो0सा0 संख्या UP 62 S 3099 हीरो होण्डा पैशन प्लस चेचिस न0 MBLHAIOEL9GE10955 बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.हीरालाल यादव उर्फ छोटेलाल यादव पुत्र शंकर यादव निवासी पतौरा अस्थायी पता खटहरा थाना केराकत जौनपुर।
2.सोनू यादव पुत्र हीरालाल यादव उर्फ छोटेलाल यादव निवासी पतौरा अस्थायी पता खटहरा थाना केराकत जौनपुर।
3.परविन्दर कुमार पुत्र जगरनाथ निवासी देवाकलपुर थाना केराकत जौनपुर।
4.दिलीप कुमार पुत्र नरायन राम निवासी मेहौड़ा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
5.रवि उर्फ रविकान्त यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सरोज बड़ेवर थाना केराकत जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0-37/2022 धारा-307/147/120B/504 भा0द0वि0 थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
एक मोटरसाइकिल-UP62S3099 हीरो होण्डा पैशन प्लस चेचिस न0 MBLHAIOEL9GE10955।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 अजीमुस्सलाम, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
2.हे0का0 जयप्रकाश प्रसाद, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
3.का0 अमित कुमार यादव, का0 अनुप कुमार मिश्रा, का0 अनीश कुमार, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
