छात्रवृत्ति आवेदन में संशोधन का मौका, 19 से खुलेगा पोर्टल
छात्रवृत्ति आवेदन में संशोधन का मौका, 19 से खुलेगा पोर्टल
जिला पत्रकार, अर्जुन कुमार
वाराणसी। समाज कल्याण विभाग की ओर से दसवीं के ऊपर के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के आवेदन में त्रुटियों को 19 से 27 जनवरी तक संशोधन किया जाएगा। शासन इसके लिए पोर्टल खोलेगा। इस बीच छात्रों को बैंक में आधार से नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) से मैपिंग अनिवार्य है। जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि छात्र छात्रवृत्ति के आवेदन में संशोधन कर पाएंगे, लेकिन हाईस्कूल का रोल नंबर नहीं बदला जा सकेगा। संशोधन के बाद आवेदन, अंक पत्र और संशोधन का साक्ष्य संस्थान में जमा करना होगा। छात्र के आवेदन में रिजेक्टेड बाई बैंक दिखा रहा है, तो उसे अपने आधार को मैपिंग कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर छात्रवृत्ति की धनराशि खाते में नहीं आ सकेगी।
