पत्रकार पर लगाया गया फर्जी आरोप, आखिर पत्रकारो के सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा हर पत्रकार का सवाल

हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा हर पत्रकार का सवाल

पत्रकार पर लगाया गया फर्जी आरोप, आखिर पत्रकारो के सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा हर पत्रकार का सवाल

रिर्पोट: ज्योति मौर्या

प्रदेश बाराबंकी जिला मे हैदरगढ़ क्षेत्र मे शिक्षकायें अपना राजनीतिक संगठन बना कर मनमाने ढंग से कार्य करती हुई नजर आयी,शिक्षिकायें संगठन के बलबूते से एक पोस्ट वायरल किया कि यदि कोई पत्रकार किसी के स्कूल मे न्यूज कवरेज करने आये तो उन्हे अंदर मत आने दें और ऐसे पत्रकारों को बेइज्जत कर के खेद दें,जिससे कोई पत्रकार की हिम्मत न पड़े।

एक ऐसा ही मामला हैदरगढ़ क्षेत्र में घटित हुआ,पत्रकार संतोष सिंह के ऊपर शिक्षिक संगठन के अध्यक्ष श्रद्धामणी ने फर्जी आरोप लगा कर आन लाइन आई जी आर एस की है,पत्रकार संतोष सिंह ने पत्रकार संगठन के साथ आज एक सिकायती पत्र के माध्यम से हैदरगढ़ उपजिलाधिकारी से मांग की है कि शिक्षक संगठन के अध्यक्ष श्रद्धामणी ने कुछ समय पहले ड्यूटी के समय स्कूल छोड़ कर नवागत खंड शिक्षाधिकारी के स्वागत मे आयी हुई थी,जिसकी जानकारी पत्रकारो को मिली तो नवागत खंड शिक्षाधिकारी से फोन पर बात की तो खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि कुछ शिक्षकायें आयी थी, जब पत्राकार ने ड्यूटी के समय में मिलने का कोई औचित नही बनता है,तो इस पर खंड शिक्षाधिकारी ने चुप्पी साध ली,पत्रकार संतोष सिंह ने इस खबर को समाचार पत्र मे प्रकासित कर दिया, उक्त खबर के लेकर शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्रद्धामणि ने नाराजगी जाहिर करते हुये पत्रकार संतोष सिंह के खिलाफ आंन लाइन आईजीआरएस की है,पत्रकार संतोष सिंह ने दो दर्जन से अधिक अपने पत्रकार संगठन के साथ मिल कर उपजिलाधिकारी को सिकायती पत्र दे कहा है कि शिक्षक संगठन की अध्यक्ष श्रद्धामणी के विरुद्ध जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाय और दोषी शिक्षका संघ अध्यक्ष श्रद्धामणी के विरुद्ध अनिवार्य सेवानिवृत करके जनहित व राष्ट्र हित में बच्चो को बचाने की कृपा करें,क्योंकि शिक्षक के मनमाने तौर से कार्य वाले संगठन का जब तक सफाया नही होगा तब तक शिक्षण कार्य बाधित होता रहेगा और बच्चों का भबिष्य गर्त मे चला जायेगा जो कि बच्चे हमारे देश के भविषय हैं किसी के भविषय के साथ खिलवाड़ करना हम सभी पत्रकारों को बर्दास्त नही होगा*।