जमीनी विवाद में हुई मारपीट मे महिला को आई चोट

जमीनी विवाद में हुई मारपीट मे महिला को आई चोट

जमीनी विवाद में हुई मारपीट मे महिला को आई चोट
जमीनी विवाद में हुई मारपीट मे महिला को आई चोट

मछली शहर: स्थानीय स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद में हुई मारपीट में महिला हुई चोटिल।अनीता देवी पत्नी राम कैलाश पटेल ग्राम चौबेपुर थाना मछली शहर जिला जौनपुर की निवासी ने बताया कि हमारे पड़ोसी तुलसी राम पुत्र रामबरन व‌ इनके ,तीन लड़के अजय कुमार संतोष कुमार अशोक कुमार पुत्रगण तुलसीराम पटेल यह चारों लोग मिलकर दिनांक 13 तारीख को लगभग रात 9:00 बजे रात के समय पुरानी जमीन विवाद को लेकर अचानक हमारे दरवाजे पर आकर हमें  व हमारी बेटी खुशबू कुमारी पुत्र राम कैलाश को  लाठी डंडा व लत घुसे से बेरहमी से मारे पीटे जिससे मेरी बेटी खुशबू के हाथ व दाहिने पैर और कमर में चोटे आई हैं । अजय कुमार जो पुलिस विभाग में है वह भी हमारे घर पर चढ़कर आया और उन लोगों के साथ हम लोगों को मारा पीटा अपना पुलिसिया रौब दिखा रहा था कि मेरी पुलिस में पकड़ है कुछ नहीं होगा इस तरह से दबाव बनाकर हम लोगों को परेशान किया जा रहा है हमारी सुनवाई नहीं हो रही यह लोग कई बार हम लोगों को मारपीट चुके हैं लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हुई। हमारा लड़का राजेश उस समय कंपनी में ड्यूटी पर था परंतु उसे भी पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। राजेश हाकिंग कुकर कम्पनी में काम करता है ।उस समय वह ड्यूटी पर था और राम कैलाश दवा खा कर अपने बिस्तर पर लेटे थे उसी समय ये लोग हमारे दरवाजे आकर हमला कर दिए यह लोग संख्या से लगभग 9 लोग हैं जिसमें से अजय कुमार पुत्र तुलसी कुमार पुलिस विभाग में नौकरी करता है इसलिए इनका परिवार पुलिसिया दबंगई और रौब के बल पर हम लोगों को कई बार मार चुका हैं । में न्याय के लिए थाने पर प्रार्थना पत्र देने आई हूं।