पेड से लटकता मिला नाबालिक युवक का शव

पेड से लटकता मिला नाबालिक युवक का शव

पेड से लटकता मिला नाबालिक युवक का शव

चंदवक/ थाना क्षेत्र के गोंनौली रामदेव पुर का बताया जा रहा है जहा बीती रात को  14 वर्षीय  युवक अनंत  यादव अन्नू .पुत्र बृजेश यादव के घर सटे जामुन के पेड़  पर रस्सी के सहारे फांसी लगा लिए वही सूचना पर पहुंची चन्दवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह मय फोर्स पहुंच  शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए भेज दिया है अभी तक कारण का पता कुछ भी नहीं चल सका है वही अनंत उर्फ़ अन्नू यादव के मां बाप का इकलौता पुत्र था परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है माता पुनम यादव रामदेव ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में टिचर के पद तैनात हैं जहां माता पुनम सहित घर के सभी परिजनों का रो रो कर बुराहाल हैं।