चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
विजय प्रताप टाइम्स संवाद
चंदवक / स्थानीय थाना चंदवक प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में उस समय एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना मिली की दो बाइक चोर कहीं भागने की फिराक में थे की तराव मोड़ लेवरूवा के पास से पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम प्रिंस पाल . दुर्गेश कुमार .निवासी खुज्जी मोड़ बताया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह उप निरीक्षक अरुण पांडे .हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह.हेड कांस्टेबल त्रिलोकी सिंह. हेड कांस्टेबल लल्लन प्रसाद .कांस्टेबल निशांत.कांस्टेबल सूरज कांस्टेबल अजय यादव सहित पुलिस फोर्स की टीम रही मौजूद।
