बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर अपर जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर अपर जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर अपर जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर -- कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह,राष्ट्रीय लोकदल जौनपुर,ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आज महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन ,अपर जिलाधिकारी, जौनपुर, के माध्यम से दिया। ज्ञापन में महामहिम से अनुरोध किया गया कि बढ़ती हुई मंहगाई के कारण आम जनता की आर्थिक दशा बदतर हो गई है, मंहगाई विगत 17 महीने में अपने चरम पर पहुंच गई है। केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल,गैस की बढ़ती कीमत पर ध्यान नहीं दे रही है।इस समय प्रत्येक परिवार के मुखिया पर लगभग 5 हजार रुपये का अतिरिक्त बोझ आ गया है,जिसके कारण परिवार का पालन पोषण बहुत कठिन हो गया है।ज्ञापन में प्रमुख रूप से पेट्रोल, डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की गई, घरेलू गैस सिलिंडर में सब्सिडी पूर्व की भांति करने या कम से कम रुपये 300 कम करने का अनुरोध किया गया। खुदरा बाजार में सरकारों द्वारा नियमित रूप से बाजार मूल्यों की जांच कराई जाए,यह मांग भी की गई।

ज्ञापन देने में नागेन्द्र यादव,उपेन्द्र श्रीवास्तव, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार,उधम सिंह, तारिक़ अली खान, डॉ.एम.एस.रिजवी, मोहम्मद यासीन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।