विजय प्रताप टाइम्स अब आएगा नए अवतार में , बैठक हुआ संपन्न
विजय प्रताप टाइम्स अब आएगा नए अवतार में , बैठक हुआ संपन्न
जौनपुर / जफराबाद प्रधान कार्यालय पर दिनांक 25/9/2022 को मा. प्रधान संपादक अजय प्रताप पाल व मा. उप सम्पादक ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य जी के साथ गोष्ठी मिटींग के कार्यक्रम के समाचार की बारीकियों के बारे मे पूछताछ भी किया गया , और विजय प्रताप टाइम्स को 2023 में नए अवतार में लांच करने के लिए सभी संवाददाता के विचारो को समझा गया और उसपर गहन अध्यन भी किया गया साथ ही साथ उनके अपने कर्त्यव्यो के बारे में फिर से बताया गया व सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता करने के किए सलाह भी दिया गया | मीडिया प्रभारी सुबाष प्रजापति ने जिले के संवाददाताओ को अच्छे ढंग से क्षेत्र में कार्यशैली को करने का भी निदेश दिया । जिस मौके पर जिला संवाददाता ज्योति मौर्या काजल विश्वकर्मा ,सुनील कुमार यादव. राजेश कुमार गुप्ता. कृष्णा यादव. सूर्यप्रकाश मौर्य.कृष्ण कुमार तिवारी. आदि मौके पर मौजूद रहे ।
