भाभी को अकेला देख देवर की नियत हुई खराबा

भाभी को अकेला देख देवर की नियत हुई खराबा

भाभी को अकेला देख देवर की नियत हुई खराबा

जौनपुर

जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में देवर की अपनी भाभी पर ही नीयत खराब हो गई। महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आते ही आरोपी देवर वहां से फरार हो गया।

आरोप है कि देवर बृहस्पतिवार की रात घर में उसे अकेला देखकर उसके कमरे का दरवाजा पीटकर अश्लील बातें करने लगा। थोड़ी देर बाद चला गया। शुक्रवार की दोपहर में फिर घर में अपने कमरे में उसकी भाभी अकेली सो रही थी। तब देवर ने दरवाजा पीटकर खुलवाने की कोशिश की।

इस पर महिला ने 112 पर कॉल करके पुलिस बुला लिया। हालांकि पुलिस का सायरन सुनकर देवर मौके से फरार हो गया। महिला का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है। प्रभारी थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर लाल बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।