मारपीट के दौरान महिला समेत नौ जख्मी
मारपीट के दौरान महिला समेत नौ जख्मी
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। संबंधित थानों की पुलिस तहरीर लेकर कार्रवाई में जुटी है। शहर कोतवाली के जगदीशपुर समोपुर में गुरुवार की रात मनबढ़ों ने वैवाहिक कार्यक्रम में खाने के विवाद को लेकर आकिल नामक युवक को बुरी तरह पीट दिया। गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे स्वजन ने पिटाई करने की वजह पूछी तो मनबढ़ क्रोधित हो गए।
रात करीब 10.30 पर बजे आकिल के घर चढ़कर सरवरी बेगम, औरंगजेब व दो अन्य युवकों को लोहे के राड व लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि सभासद गप्पू मौर्या के उकसावे पर पिटाई की गई। पुलिस ने शांति भंग का मामला दर्ज कर लिया। गौराबादशाहपुर थाना के तियरी गांव में रवींद्र व द्वारिका पक्ष में पुराने विवाद को लेकर गुरुवार की रात लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में एक पक्ष के रवींद्र, धर्मेंद्र व दूसरे पक्ष के द्वारिका व सुजीत कुमार घायल हो गए। महराजगंज थाना के कंधी निवासी आलोक मिश्रा के अनुसार वह 16 मई की रात सरसरा निवासी मंगला चौबे के घर तिलक समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने अकारण पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपितों सेतापुर निवासी संदीप सरोज, अवनीश सरोज व भटौली निवासी अमित यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
